छत्तीसगढ

चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फर्टेर्निटी में भारी उत्साह, मुख्यमंत्री वर्चुअल मोड से आज 12 बजे करेंगे संबोधित

रायपुर, 28 जून। इन्स्टिटूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की रायपुर शाखा एवं committee on public and government financial management के संयुक्त तत्वावधान में एक वर्चूअल वेबिनार आयोजित होने जा रहा है।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में प्रदेश में कार्यरत IAS ऑफ़िसर मनोज कुमार पिंगुआ जी ( प्रिंसिपल सेक्रेटरी,डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज)एवं IFS ऑफ़िसर संजय शुक्ला जी (मैनेजिंग डायरेक्टर, छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित) भी इस कार्यक्रम में पनलिस्ट के रूप में छत्तीसगढ़ सरकार की हेर्बल नीति एवं ओधयोगिक़ नीति के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे एवं ओपन फ़ोरम डिस्कशन me भाग लेंगे।

पूरे देश में यह कार्यक्रम अपने आप में एक अनूठा कार्यक्रम होगा जिसने सरकार के मुखिया एवं अधिकारीयो के साथ साथ चार्टर्ड अकाउंटंट संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब उपाध्यक्ष भी इस प्रोग्राम में अपने उद्बबोधन देंगे।

रायपुर की नींव 1981 में रखी गयी थी और 40 वर्षों के इतिहास में यह पहली बार होगा कि प्रदेश के मुखिया राष्ट्रीय स्तर पर वर्चुअल मोड में देश भर के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को संबोधित करेंगे।

इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य छत्तीसगढ़ प्रदेश के साथ पूरे देश भर में औद्योगिक विकास में रफ्तार लाना है। आज हमारा देश एक covid जैसी महामारी से गुजर रहा है, जिससे पुरे देश की अर्थव्यस्था चरमरा सी गयी है. ऐसे समय में देश आप जैसे मुख्यमंत्री की दिशा और सोच से ही आर्थिक विकास की रफ़्तार को पकड़ पाएगा।

हमारी चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फ्रटर्निटी का देश की आर्थिक तरक्की में शुरू से ही बहुत बड़ा योगदान रहा है, देश के व्यापारी को उद्योग लगवाने से लेकर प्रदेश एवं देश की सरकारी औद्योगिक निति का सहीं तरीके से परिपालन करवाने तक हमारा बराबर का हाथ रहता है।

रायपुर शाखा के अध्यक्ष सी ए किशोर बरडिया व CA सचिव रवि ग्वालानी ने बताया कि आज हमारे मुख्य मंत्री की लोकप्रियता किसी से छीपी नहीं है, इतने कम समय में आपने बहुत नाम ऊंचा किया है. आज हमारे प्रदेश के साथ साथ पुरे देश के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स आपको सुनना चाहते हैं, आपकी नीतियों के बारे में भी जानना चाहते हैं.

राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए अतुल गुप्ता,
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीए निहार जाम्बुसरिया,
सेंट्रल कौंसिल मेम्बर एवं कमिटी अध्यक्ष सीए धीरज खंडेलवाल, सेंट्रल कौंसिल मेम्बर सीए केमिषा सोनी एवं
CCM सीए चंद्रशेखर चितले, सीआईआरसी के अध्यक्ष देवेंद्र सोमानी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, CAIT, उरला इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, एवं सभी व्यापारी संघ, सरकारी एवं प्राइवेट बैंक के अधिकारीयो ने भी हमारे इस कार्यक्रम में उपस्थित होग़े।

आज हम CA आपसे यह अपेक्षा करते है की जब हमारे प्रदेश में सब कुछ इतनी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होने के बावजूद भी हम लघु एवं कुटीर उद्योगों के नीति निर्धारण में सर्वोच्च स्थान नहीं बना पाए है । एकल खिड़की योजना के कार्यान्वयन से एवं सरकारी कार्यप्रणाली की जटिलताओ में कमी के द्वारा हम हमारे किसान से लेकर व्यापार जगत में कार्यरत व्यापारियों तक के लिए योजनाओं को सरलीकरण करके हमारे प्रदेश में बहुत से अवसरों को भुना सकते है। आपकी जो ये सोच है कि किसानो को उनकी फसल का अधिकतम समर्थन मूल्य प्राप्त हो जिससे कि धन उस अंतिम व्यक्ति के पास पहुँच सके और वह व्यक्ति को उसका जीवन स्तर सुधारने का मौक़ा मिल सके ,और यही धन पुनः हमारी ही बाज़ारो में खर्च कर हमारी ही अर्थव्यवस्था को मजबूत कर सके।

स्वास्थ्य के क्षेत्र से सम्बंधित नीतियो को भी सुचारू रूप से लागू करने हेतु कुछ नीतिगत सुधार की आवश्यकता है। जिस प्रकार हम धान में पहले नम्बर में है उसी प्रकार हम आयुर्वेद एवं हेर्बल में भी प्रदेश को ये ख्याति दिला सकते है ।

शिक्षा के क्षेत्र में सभी विख्यात विश्वविद्यालय हमारे प्रदेश में अपना स्थान बना चुके है किंतु फिर भी कामर्स के एजुकेशन के लिए हमारे यहाँ वर्तमान में कोई बहुत विशेष सुविधाएँ नहीं है ।CA के शिक्षा के माध्यम से भी प्रदेश के आर्थिक विकास की गति में तेजी लाया का सकता है ।हम यह चाहेंगे कि यदि हमें नया रायपुर में आप ज़मीन प्रदान करते है तो हम भी वहाँ ICAI भवन का निर्माण करना चाहते है जिससे हमारे CA के विद्यार्थियों के लिए एक हॉस्टल एव कोचिंग व्यवस्था के साथ साथ हमारे मेम्बर्ज़ के ज्ञानार्जन के लिए एक ऑडिटोरीयम का निर्माण किया जा सके । वर्तमान समय में बहुत से सरकारी कार्यालय नया रायपुर में शिफ़्ट हो चुके है और आने वाले समय में सभी कार्यालय वहाँ खुलने वाले है ऐसे समय में हमारा कार्यालय वहाँ खुलने हमारे मेम्बर्ज़ का बहुत समय बचेगा ।

Icai की Commitee ऑन public and governmentfinanacial management के अध्यक्ष सी ए धीरज खंडेलवाल ने बताया कि इस महामारी के बाद पूरी दुनिया में काम करने का तरीका बदल रहा है तो इस बदलते दौर में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को भी काम करने का तरीका बदलना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश का नेतृत्व करते हुए प्रदेश को एक ऊंचाई पर पहुचाया है तो उनके अनुभव और तरीके सुनने से हम चार्टर्ड एकाउंटेंट्स भी कुछ नया सीख सकेंगे और अमल करने का प्रयास करेंगे।

Program join करने की लिंक रायपुर शाखा

https://youtu.be/3CdLz-QdtnQ

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button