छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस अब 282, एक दिन में ही 69 मामले आए सामने

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को एक दिन में मिले नए मरीजों के आंकड़े ने अब तक के एक दिन में पॉजिटिव मिल रहे सभी आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया है। मंगलवार को एक ही दिन में 68 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है। ये आंकड़े चौंकाने वाले जरूर हैं लेकिन राहत की बात भी है कि मंगलवार को 7 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। बहरहाल छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। मंगलवार को शाम 5 बजे की स्थिति में जारी मेडिकल बुलेटिन में 68 नए मरीजों के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या 281 बताई गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने संशोधित बुलेटिन जारी कर प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 282 बताई है। पूर्व में जारी बुलेटिन में रायगढ़ के एक्टिव मरीजों की संख्या 10 बताई गई थी। इसे संशोधित कर 11 किया गया है। इस तरह प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या अब 282 है। मंगलवार को मुंगेली से 27, बेमेतरा से 13, राजनांदगांव से 12, बालोद से 6, कांकेर से 4, बिलासपुर और जशपुर से 2-2, बलरामपुर और सूरजपुर से 1-1 मरीज मिले हैं। इसी तरह मंगलवार को एम्स रायपुर से बालोद के 5 और बलौदाबाजार का 1 मरीज, कोविड अस्पताल बिलासपुर से कोरबा जिले का 1 मरीज स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया है।