जिले में कोविड 19 हॉस्पिटल शुरू, 100 बिस्तर वाला आइसोलेशन की सुविधा
बालोद। जिला अस्पताल बालोद का नाम इन दिनों बदलकर कोविड19 रख दिया गया है आपको बतादे की सूबे की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के हॉस्पिटल दौरे और निरीक्षण के साथ ही जिले में कोविड 19 हॉस्पिटल की शुरुआत हो चुकी है यहां 100 बिस्तर आइसोलेशन की सुविधा है वहीं जिला चिकित्सालय को मात्री शिशु अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।आपको बता दें कि अस्पताल शुरू करने से पूर्व मंत्री द्वारा एमसीएच हॉस्पिटल का निरीक्षण किया था जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए कोविड 19 हॉस्पिटल की शुरुआत कर दी गई है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 100 बिस्तर आइसोलेशन वार्ड के साथ ही यहां वेंटिलेशन की भी पूरी सुविधा है साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था का भी विशेष निगरानी बढ़ा दी गई है। बालोद जिले में कोविड 19 हॉस्पिटल खुलने से यहां से ब्लड निकाल कर चेकअप के लिए भेजा जा सकता है साथ ही प्रारंभिक चिकित्सा की सारी सुविधाएं यहां पर मौजूद है साथ ही स्टाफ कि पर्याप्त सुविधा करनी है।