पुलिस ने जुऐ की मांद में घुसकर जुआ खेलते 4 जुआरियों को धर दबोचा
गरियाबंद। पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के ज़िले में आने के बाद से ही पुलिस पहले से ज़्यादा मुस्तैद हो गई है। लगातार एक के बाद एक हीरा तस्कर, शराब तस्कर, सटोरिये पुलिस के हत्थे चढ़ा है। श्री पटेल के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के नेतृत्व में क्राइम रोकने पुलिस चुस्ती से लगी हुई है। तेज सर्चिंग अभियान से एक के बाद एक तस्करों का भंडाफोड़ हो रहा है। पुलिस के शिकंजे में इस बार जुआरी आये है।
थाना प्रभारी निरीक्षक बसंत बघेल ने बताया की थाना क्षेत्र में काफी दिनों से जुआ खेलने की शिकायतें मिल रही थी। इसको देखते हुए उच्च अधिकारीयों को अवगत कराया जिसके बाद निर्देश मिलने पर पुलिस की टीम बनाकर जुआरियों पर नजर रखना शुरू कियाए टीम को थाना क्षेत्र की ग्राम खुड़सा टेवारी जंगलों में आज जुआ खेले जाने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस टीम ने खुड़सा टेवारी जंगल में दबिश देकर 04 जुआरी जुआ खेलते हुए पाये जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11050 रुपए व 4 नग मोटरसाइकिल कीमती 100000 रूपये एवं 4 नग मोबाइल कीमती 29000 रूपये जप्त किए हैं, आरोपी आकाश पाण्डेय पिता श्याममूरत पाण्डेय उम्र 20 वर्ष ग्राम नवाडीह साजापाली, जगतराम सोनवानी पिता पुनीतराम उर्म 25 वर्ष ग्राम परसदाकला, ओमप्रकाश साहू पिता जोईधा उम्र 45 वर्ष ग्राम बिडोरा, दीनबंधु साहू पिता बेदराम साहू उम्र 28 वर्ष ग्राम बिडोरा सभी आरोपी थाना फिंगेश्वर क्षेत्र के है। जुआरियों के विरूध्द थाना फिंगेश्वर में अपराध क्रमांक 94/20 धारा 13 जुआ एक्ट, 188, 34 भादवि कायम कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।