रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने किया लेथ मशीन का उदघाटन, भिलाई विश्राम गृह का भी औचक निरीक्षण
रायपुर। रायपुर रेल मंडल के मेमो शेड़ भिलाई में मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता द्वारा द्वारा CNC अंडर फ्लोर पिट लेथ मशीन का उद्दघाटन किया। यह एक स्वाचलित मशीन है तथा भारी-भरकम रेल इंजन के चक्केय एवं यात्री कोच के चक्केन को बिना कोच से निकाले मरम्म त करने में सक्षम है। इससे समय के साथ-साथ रेवेन्युव की भी बचत होगी। इस मशीन को अन्यसत्र जगह से इंटरनेट के माध्यरम से मॉनिटरिंग की जा सकती है साथ ही साथ इसमें आयी खामियों को भी सुधारा जा सकता है। इसकी कुल लागत लगभग रू. 5.15 करोड़ है। मंडल रेल प्रबंधक ने मशीन की तकनिकी कार्य करने की प्रणाली की पूर्ण जानकारी ऑपरेटर से ली। इसी कड़ी में उनके द्वारा मेमो शेड भिलाई, रनिंग लॉबी, संयुक्त चालक एवं परिचालक विश्राम गृह का गहन निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेमो शेड़ भिलाई में वहां साफ़ -सफ़ाई, मेमो रेक में उपयोग आने वाले उपलब्ध मटेरियल, वहाँ काम कर रहे सुपरवाइजर, कर्मचारियों से पूछताछ की। रनिंग लॉबी में चालक एवं परिचालकों के द्वारा उपयोग की जाने वाले ब्रीथ एनेलाइजर, स्पीड डीकोडिंग गन, वाकी-टाकी, फोग सेफ डिवाइस आदि यंत्रो एवं प्रतिदिन आवश्यक रिकॉर्ड दर्ज की जाने वाली रिजिस्टरो को देखा। स्टाफ कैन्टीन की साफ सफाई और वहाँ बनने वाले भोजन को चख कर देखा, चालक दल दिए जाने वाले खानपान की गुणवत्ता की जांच परख की। इसी के साथ संयुक्त चालक एवं परिचालक विश्राम गृह का गहन निरीक्षण के दौरान वहां उनके विश्राम कक्ष,भोजन कक्ष और चालको को किस प्रकार से उनको रूम का आबंटन आदि का जायजा लिया। उन्होंने वृक्षारोपण भी किया एवं रनिंग कर्मचारियों द्वारा बनाये गये गार्डन को देखकर हर्ष जाहिर किया।
इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(समन्वाय) एस. के सेनापति, वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियरिंग (परिचालन) उत्पल डे, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डॉ सुदर्शन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।