सबसे ज्यादा टैक्स लेने वाले राज्य में पेट्रोल 116 रुपये लीटर के पार, डीजल भी शतक बनाकर कर रहा बैटिंग, चेक करें आज के रेट
नई दिल्ली, 11 नवबंर। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज लगातार 7वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिवाली से पहले डीजल के दाम 11 रुपये से 13 रुपये तो वहीं, पेट्रोल के दाम 7 रुपये से 8 रुपये तक घटे थे। आज भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव न होने से उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है।इसके बावजूद राजस्थान के श्रीगंगानगर में सबसे महंगा पेट्रोल 116.34 रुपये लीटर बिक रहा है, जबकि यहां डीजल अभी भी 100 रुपये के पार है।
दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.97 रुपये जबकि, डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपये व डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.67 रुपये जबकि डीजल का दाम 89.79 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 101.40 रुपये लीटर है तो डीजल 91.43 रुपये लीटर है।
मोदी सरकार ने पिछले सप्ताह पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी, ताकि ईंधन की रिकॉर्ड-उच्च कीमतों से परेशान उपभोक्ताओं को राहत मिल सके। वहीं, केंद्र सरकार की घोषणा के बाद 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने अलग-अलग अनुपात में वैट दरों में कटौती करते हुए लोगों को और राहत दी है।