स्वास्थ्य कार्यकर्ता पीलिया प्रभावित क्षेत्र में घर-घर जाकर कर रहे स्वास्थ्य के प्रति सचेत
रायपुर। रायपुर शहर के पीलिया प्रभावित क्षेत्रों में पीलिया पीड़ित मरीजों की जांच एवं उपचार हेतुु आज डाॅ. सुभाष पाण्डेय संभागीय संयुक्त संचालक एवं श्री अंशुल थुद्गर शहरी कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा भाठागांव क्षेत्र में घर-घर भ्रमण कर मरीजों के संदर्भ में जानकारी प्राप्त किया गया।शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मठपुरैना का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण दौरान एक गर्भवती महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करने के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मठपुरैना को निर्देश दिया गया।
आज दो परीक्षण सत्रों में 245 मरीजों की जांच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई गई।पीलिया के संभावित मरीजों के 139 रक्त सैम्पल जांच हेतु जिला अस्पताल पंडरी के हमर लैब भेजा गया है। जिला अस्पताल में 53 पीलिया पीड़ित मरीज उपचार हेतु भर्ती है। पूर्व में भर्ती हुए मरीजों में से 5 मरीज आज स्वास्थ्य लाभ लेकर डिस्चार्ज किये गये।
स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा पीलिया प्रभावित क्षेत्रों में 671 घरों का भ्रमण किया गया है। इसी तरह शहर में 17 काम्बेक्ट टीम के द्वारा सतत् निगरानी करते हुए स्वास्थ्य सुविधाये उपलब्ध करायी जा रही है।रायपुर शहर के समस्त नागरिकों से अपील की गई है कि दूषित पानी के सेवन से बचे।