छत्तीसगढ

अपना फोटो छपाने तबाह किया पीडीएस: सुन्दरानी

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी ने प्रदेश की राशन वितरण प्रणाली की बदहाली पर प्रदेश सरकार पर फिर निशाना साधा है। श्री सुन्दरानी ने कहा कि राशन कोटे के आवंटन और राशन दुकानों से वितरण में हो रही धांधलियों पर प्रदेश सरकार और प्रशासन की चुप्पी तो आश्चर्यजनक है ही, अब राशनकार्ड नवीनीकरण के चलते भी राशन उपभोक्ता काफी दिक्कतों से जूझ रहे हैं।
भाजपा प्रवक्ता श्री सुन्दरानी ने महासमुंद जिले के नए राशनकार्डों में परिवार के सदस्यों के नाम गायब होने और कई परिवारों के सरनेम बदल जाने से हो रही परेशानी का हवाला देते हुए कहा कि नए राशनकार्ड के नाम पर चल रही सारी कवायद अंततः प्रशासनिक लापरवाही और प्रदेश सरकार की राजनीतिक महत्वाकांक्षी की सस्ती सोच की भेंट चढ़ रही है। यह स्थिति पूरे प्रदेश में है और राशनकार्ड में त्रुटि सुधार के लिए कार्डधारियों को बेवजह मशक्कत करनी पड़ रही है। लोग परिवार सदस्य के रूप में अपना नाम जुड़वाने और उपनाम सुधरवाने के लिए अफसरों के चक्कर काटने के लिए विवश हैं। श्री सुन्दरानी ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने एक अच्छी-भली चल रही व्यवस्था को अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए तहस-नहस कर दिया है। राशन कार्ड पर महज अपनी फोटो छपवाने की हसरत में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के खजाने पर बोझ तो लादा ही, लोगों की दिक्कतें भी काफी बढ़ा दी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button