छत्तीसगढ
एक माँ अपनी फरियाद लेकर पहुंची cm के पास, रेणु जोगी भावुक होकर बोली, बेटी खो चुकी हूँ, बेटा नही खोना चाहती

रायपुर। एक माँ अपनी फरियाद लेकर प्रदेश का मुखिया भूपेश बघेल से मिली। उन्होंने बेटे के बेहतर इलाज का आग्रह किया। दरअसल, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष पूर्व विधायक अमित जोगी के जेल जाने के बाद से दवाईयों के ओवरडोज के चलते उनकी तबियत बहुत ज्यादा खराब हुई। इस बात से स्वाभाविक रूप से माँ रेणु जोगी चिंतित है। इसलिए एक माँ और चिकित्सक के रूप में अपने बेटे के बेहतर इलाज के लिए मुख्यमंत्री बघेल से मिली और बेटे के बेहतर इलाज का आग्रह किया। इस दौरान श्रीमती रेणू जोगी ने कहा बीस वर्ष पूर्व बेटी को खो चुकी हूँ अब बेटा नही खोना चाहती हूँ।