छत्तीसगढ
एसएसपी आरिफ शेख ने अपने हाथों से पहनाया हर हेड को हेलमेट
रायपुर। राजधानी पुलिस के द्वारा चलाई जा रही हर हेड हेलमेट अभियान का शुभारंभ आज से हो गया है। अभियान का आगाज करते हुए एसएसपी शेख आरिफ स्वयं लोगों के पुराने डेमेज हेलमेट की जगह उन्हें नया हेलमेट पहनाया।
रायपुर पुलिस की इस अनोखी पहल की चर्चा हर जगह हो रही है। हम आपको बता दें कि हर हेड हेलमेट के तहत ट्रैफिक आरक्षकों ने आज यातायात मुख्यालय के सामने वाहन चालकों को रोककर उनके पुराने, खराब हेलमेट के जगह नया हेलमेट प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम कल से ट्रैफिक सिग्नल के पास करेंगे। बताया जाता है किसी संगठन ने आईएसआई क्वालिटी के 100 हेलमेट प्रदान किया था। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है कि राजधानी में हो रहे दुर्घटना में लोगो की मौत पर अंकुश लग सके।