छत्तीसगढ

‘कस्तूरबा के गांधी’ एकांकी नाटक का मनमोहक मंचन, विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, सांसद और विधायकगण नाटक देखकर हुए मंत्रमुग्ध

रायपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आज विधानसभा स्थित आडिटोरियम में ’कस्तूरबा के गांधी’ एकांकी नाटक का जीवंत प्रस्तुतिकरण कल्पना से परे रहा। एकांकी नाटक में हुए मंचन के जरिए गांधी जी के जीवन के अनछुए पहलुओं के बारे में जानने-समझने का अवसर मिला।

इस नाटक में गांधी जी का अभिनय कर रहे टिकम जोशी और कस्तूरबा गांधी की अभिनय कर रही सुश्री नवदीप कौर की अभिनय कला से विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरण दास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मंत्रीगण, सांसदगण और विधायक गण सहित सभी दर्शक भाव-विभोर हो उठे। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने एकांकी नाटक की प्रशंसा करते हुये कहा कि गांधी जी का जीवन एक दर्शन है, संस्कार है। नाटक में गांधी जी की आफ्रीका यात्रा से लेकर भारत दर्शन सहित उनके कृतित्व का कलाकारों द्वारा मनमोहक ढंग से प्रस्तुतिकरण दिया गया। इस मौके पर मंत्रीगण रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, डाॅ. शिव कुमार डहरिया, डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, अमरजीत सिंह भगत, जयसिंह अग्रवाल, श्रीमती अनिला भेड़िया, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित विधायकगण, वरिष्ठ गणमान्य नागरिक एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे ने आभार प्रदर्शन किया। एकांकी नाटक का आयोजन विधानसभा के तत्वाधान में आयोजित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button