Murder Case : प्रेमी संग मिलकर पिता को उतारा मौत के घाट

धमतरी, 17 जून। Murder Case : की धमतरी पुलिस ने एक बेहद सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है। आरोप है कि बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी। पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, बुजुर्ग के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट में चिता सजा दी गई थी, तभी पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो हत्या किए जाने की बात सामने आई।
लाश पर चोट के निशान देखकर भाई को हुआ शक
वारदात छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले (Murder Case) के कुरूद थाना क्षेत्र की है। मृतक सत्तू राम देवदास की मौत के बाद परिजन उसका अंतिम संस्कार करने के लिए शमशान घाट लेकर गए तो भाई ने लाश पर चोट के निशान देख लिए। संदेह होने पर उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस तत्काल श्मशान घाट पर पहुंचकर जांच में जुट गई। शव की प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट पाया गया कि मृतक की गला दबाकर हत्या की गई थी। पुलिस ने इसके बाद हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने सच्चाई उगल दी
जांच के लिए धमतरी पुलिस ने रायपुर एफएसएल (Murder Case) टीम और डॉग स्क्वाड को बुलाया। कई अहम पहलुओं पर जांच हुई। धमतरी पुलिस ने गांव में ही रहने वाले संदिग्ध रोशन यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो उसने वारदात में शामिल होने से इनकार किया लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने हत्या किए जाने की सारी सच्चाई अपने मुंह से उगल दी।