आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह के 11 ठिकानों पर एसीबी की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का मामला

रायपुर, 1 जुलाई। छत्तीसगढ़ एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को अपने ही पूर्व चीफ और वरिष्ठ आईपीएस ऑफिसर जीपी सिंह से जुड़े 11 ठिकानों पर छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक, एसीबी ने सुबह 6 बजे छापेमारी की और जीपी सिंह के रायपुर स्थित घर के साथ ही 11 ठिकानों को खंगाला।
एसीबी निदेशक आरिफ शेख ने कहा, ‘सिंह के खिलाफ आय से ज्यादा संपत्ति की शिकायत थी। वह मौजूदा समय में स्टेट पुलिस एकेडमी के डायरेक्टर हैं। हमने शुरुआती जांच की और भ्रष्टाचार रोधी कानून के तहत एफआईआर दर्ज कर छापेमारी कर रहे हैं।’
शेख ने आगे बताया कि छापेमारी पूरे राज्य के साथ ही बाहर के कई ठिकानों पर भी हो रही है।
सिंह 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। बीते साल जून में स्टेट पुलिस एकेडमी में नियुक्ति से पहले वह एसीबी और इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) के डायरेक्टर जनरल रह चुके हैं।
इससे पहले वह रायपुर रेंज सहित कई जगह इंस्पेक्टर जनरल के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।