किसानों से ऐसी ठगी आजतक नही हुआ, श्वेत पत्र जारी करे सरकार: धरमलाल कौशिक
रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किसानों की कर्जमाफी से पूरी तरह मुकर जाने को ऐतिहासिक धोखाधड़ी कहा है। कौशिक ने कहा कि भारत के इतिहास में आजतक ऐसी ठगी नहीं हुई होगी जैसा वोट के लिए यहां कांग्रेस ने किया। उन्होंने कहा कि न तो राष्ट्रीयकृत बैंकों समेत अन्य वित्तीय संस्थानों से लिए किसानों के अल्पकालीन कर्ज माफ किए गए हैं, न ही अन्य कृषि ऋण को माफ किया गया। उन्होंने कहा कि धोखा का चरम यह है कि किसानों को वादे के अनुरुप दो वर्ष का बकाया बोनस देने की भी कोई सुगबुगाहट नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि सत्ता की लिप्सा में कोई कैसे इस तरह गंगाजल उठाकर लिए गए शपथ तक से मुकर सकता है, यह सोचकर आश्चर्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि यहां तो इस बार का कर्ज माफ नहीं किया गया, बोनस नहीं दिया गया, वादे के अनुसार बिजली माफ नहीं किया गया, ऐसे में सीएम के द्वारा यह भी कह देना कि आगे से कोई ऋण माफ नही होगा, वास्तव में किसानों को चुनौती देने जैसा है कि अब वोट मिल गया है, कांग्रेस को अब किसानों की जरूरत नही, उन्हें जो करना है कर लें। श्री कौशिक ने कहा कि प्रदेश के केवल कुछ बैंकों से ऋण लिए किसानों के अभी भी कई बैंकों से किसानों को कर्ज के नाम पर नोटिस मिल रहा है। जिस पर सरकार को कोई चिंता नहीं है।
हाल में राजनांदगांव में किसानों द्वारा ‘तगादा रैली’ करने का जिक्र करते हुए कौशिक ने कहा कि पूरे प्रदेश में किसानों में इस शासकीय ठगी के खिलाफ भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि अब तक कितने किसानों का कर्ज माफी किया गया है। कौशिक ने कहा कि सरकार ने किसानों के नाम पर हजारों करोड़ रु. ऋण लेकर भी उनका पूर्ण कर्ज माफ नहीं कर रही। इस पर सरकार को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए कि अभी तक कितने कर्ज बकाया है और कितना दिया गया है। पहले ही किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया है कांग्रेस सरकार केवल वाहवाही लूटने के लिए कर्जमाफी की बातें कह रही है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र से पहले किसानों के सारे कर्ज माफ किया जाना चाहिए नही तो इसका जवाब जनता नगरीय निकाय चुनाव में जरूर देगी।