छत्तीसगढ
“कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी” के तहत रायपुर रेल मंडल को यात्री सुविधाओं के लिए 35,60,177 रुपए का मिला डिमांड ड्राफ्ट
रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में आजन “कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी” के तहत (एन. एस. पी. सी. एल.) एनटीपीसी -सैल पॉवर कम्पनी लिमिटेड – भिलाई के द्वारा मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता जी को रुपए 35,60,177 (पैतीस लाख साठ हज़ार एक सौ सतहत्तर) राशि का डिमांड ड्राफ्ट रायपुर रेल मंडल में “कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी” यात्री सुविधाएं बढ़ाने के लिए प्रदान किया गया।
इस धनराशि का उपयोग रायपुर रेल मंडल के स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए किया जाएगा इस अवसर पर एन. एस. पी. सी. एल.- भिलाई से बी. बी. पात्रा, डी.जी.एम. (एच.आर.) एवं अब्दुल वसीम डी.जी.एम. (एच.आर.) तथा रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक तन्मय मुखोपाध्याय उपस्थित रहे।