खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने किया सीतापुर में किया रोड शो

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने किया सीतापुर में किया रोड शो

अंबिकापुर। पूरे छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों की गहमा गहमी है, सभी दलों के बड़े नेता अपने प्रत्याशियों के लिये चुनाव प्रचार में जुट गये हैं। प्रदेश के खाद्य व संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने इसी सिलसिले में आज सीतापुर में रोड शो किया। शहर के लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद थे। सीतापुर में रोड शो के अलावा उन्होंने प्रत्याशियों से मुलाकात की, साथ ही प्रभारी जिले जशपुर के पत्थलगांव में भी उन्होंने चुनाव प्रचार किया। अपने प्रवास के दौरान श्री अमरजीत भगत ने सारे प्रत्याशियों से चुनावी रणनीति पर चर्चा की और उन्होंने उचित सुझाव भी दिये। श्री भगत ने प्रत्याशियों से शहर के हालात की भी जानकारी ली, गौरतलब है कि टिकट न मिलने से अनेक सदस्यों ने नाखुशी ज़ाहिर की थी। उन्होंने प्रत्याशियों से जानना चाहा कि किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं है। उन्होंने दृढ़ता से कहा कि कांग्रेस के सदस्य नाखुश सही लेकिन पार्टी से नाराज़ नहीं हैं। यदि किसी ने पार्टी छोड़ने की बात कही होगी तो उन्हें भी समझा बुझाकर पार्टी में रोका जाएगा।
इस दौरान पत्थलगांव विधायक राम पुकार सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पवन अग्रवाल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सत्य नारायण शर्मा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी महिला विंग की अध्यक्षा आरती सिंह मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *