घने कोहरे के लिए रेलवे की योजना, दुर्ग-छपरा-दुर्ग ट्रेन 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक रहेगी प्रभावित
रायपुर, 1 दिसंबर। रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली के निर्देशानुसार दिनांक 01 दिसम्बर से 28 फरवरी, 2022 तक घना कोहरा होने के कारण कई गाडियो को रदद किया जायेगा । इसी क्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल के दुर्ग से चलने वाली दुर्ग-छपरा-दुर्ग ट्रेन को दिनांक 01 दिसम्बर, 2021 से 28 फरवरी, 2022 तक रद्द किया गया।
इस तिथियों में ये गाड़ियां रद्द
(1) ट्रेन नंबर 15159 छपरा-दुर्ग ट्रेन बुधवार, शुक्रवार, रविवार को दिसम्बर माह में दिनांक 01,03,05,08,10,12,15,17,19,22,24,26,29 एवं 31 दिसम्बर, 2021 को रद्द रहेगी । जनवरी माह में दिनांक 02,05,07,09,12,14,16,19,21,23,26,28 एवं 30 जनवरी, 2022 को रद्द रहेगी । फरवरी माह में दिनांक 02,04,06,09,11,13,16,18,20,23,25 एवं 27 फरवरी, 2022 को रद्द रहेगी ।
(2) 15160 दुर्ग-छपरा ट्रेन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को दिसम्बर माह में दिनांक 02,04,06,09,11,13,16,18,20,23,25,27 एवं 30 दिसम्बर, 2021 को रद्द रहेगी ।
जनवरी माह में दिनांक 01,03,06,08,10,13,15,17,20,22,24,27,29एवं 31 जनवरी, 2022 को रद्द रहेगी ।
फरवरी माह में दिनांक
03,05,07,10,12,14,17,19,21,24,26 एवं 28 फरवरी, 2022 को रद्द रहेगी ।
यात्रियो को होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन खेद प्रकट करते हुये सहयोग की आशा करती है।