रायपुर। आज भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर आयोजित सद्भावना रैली कार्यक्रम कांग्रेस के लिए खास था, लिहाजा पार्टी के बड़े लीडर से लेकर कार्यकत्ताओं में उत्साह देखने को मिला। ऐसे में मुखिया का रोल भी देखने को मिला। अलसुबह से cm व उनकी पूरी सेना डटे दिखे। करीब साढ़े दस 11 बजे जब सद्भावना रैली कार्यक्रम समाप्त हुआ तो उनको चाय की तलब लगी। फिर क्या था cm व उनकी सेना देवेन्द्र नगर चौक पहुंचे और वहां स्थित टी स्टॉल पर पहुंचकर चाय की चुस्कियों का आनंद लिया। इस दौरान उनके साथ विधायक कुलदीप जुनेजा, राज्यसभा संसद पी एल पुनिया और श्रीमती छाया वर्मा, नगरीय विकास मंत्री डॉ शिव डहरिया, विधायक मोहन मरकाम, सत्यनारायण शर्मा, विकास उपाध्याय, नगर निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे सहित कार्यकत्ता भी उपस्थित थे।
