छत्तीसगढ

जशपुर कांड की उच्च स्तरीय जांच हो: धरमलाल कौशिक

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने जशपुर जिले में न्याय के नाम पर हुई घटना की निंदा करते कहा कि इस मामले के उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिये। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि एक विधायक के परिजन का नाम पूरे मामले में आने बाद पूरे प्रकरण को दबाया जा रहा था। इस पूरे मामले की जांच के लिये एक कमेटी का गठन किया जाना चाहिये साथ ही पीड़िता को सुरक्षा मुहैय्या कराया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पीड़िता को तथाकथित न्याय के नाम पर खिलवाड़ किया जा रहा था और जिस तरह से दबाव था इस पूरे मामले शामिल लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले में पीड़िता को न्याय दिलाने समीप के थाने को सूचना देना चाहिये। पूरे मामले को किसके दबाव में गांव में ही खत्म किया जा रहा था। इसकी भी जांच होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि पीड़िता को न्याय मिले इसके लिए भी जरूर कदम उठायें जाने की जरूरत है लेकिन इस पुरे प्रकरण को राजनैतिक दबाव के चलते गांव में ही ग्राम स्तर पर खत्म करने की कोशिक की जा रही थी। जो गैरवाजिब है। उन्होंने कहा कि पीड़िता पर किसी तरह का दवाब न हो इसकी चिंता प्रशासन करना चाहिये।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button