जोगी कांग्रेस ने घोषित किए रायपुर से 11 पार्षद उम्मीदवार

जोगी कांग्रेस ने घोषित किए रायपुर से 11 पार्षद उम्मीदवार

रायपुर। रायपुर नगर निगम पार्षद चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के 11 उम्मीदवारों की सूची आज जारी हो गई। जकां. प्रदेश महासचिव महेश देवांगन एवं रायपुर लोकसभा प्रभारी अनामिका पॉल के अनुमोदन के पश्चात् रायपुर शहर जिलाध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश देवांगन ने यह सूची जारी की। पंडित जवाहरलाल नेहरु वार्ड क्रमांक 2 से भगत हरबंस, संत कबीरदास वार्ड क्रमांक 3 से मनमोहन मनहरे, यति यतनलाल वार्ड क्रमांक 4 से श्रीमती के. शुभलक्ष्मी, पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 8 से पन्ना साहू, ए.जी. अब्दुल कलाम वार्ड क्रमांक 19 से श्रीमती खेमिन संतोष साहू, शहीद भगत सिंह वार्ड क्रमांक 21 से हरप्रीत सिंह रंधावा रिंकू, सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्रमांक 24 से भुवनलाल यादव (दिव्यांग), गुरु गोविंद सिंह वार्ड क्रमांक 29 से प्रसन्न कुमार पांडिया, ठाकुर प्यारेलाल सिंह वार्ड क्रमांक 40 से बसंत गिरेपुंजे, बाबू जगजीवन राम वार्ड क्रमांक 53 से श्रीमती देवकी विनोद खेलवार एवं शहीद राजीव पांडे वार्ड क्रमांक 62 से मोहम्मद जाकिर अहमद प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *