…जो स्वयं घपले घोटाले का अनुभवी लेखक हो वो दुसरों पर लगा रहा है आरोप: शैलेश नितिन त्रिवेदी
रायपुर। मंतूराम की स्क्रिप्ट लिखने के संबंध में रमनसिंह के बयान पर कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि रमनसिंह जी को पहले ये बताना चाहिये कि अंतागढ़ कांड, नान घोटाले और जीरमकांड की स्क्रिप्ट किसने लिखी थी?
उन्होंने कहा है कि रमनसिंह तो स्वयं राज्य सरकार के मुखिया थे और कम से कम दो कांड में उनका और उनके परिजनों का नाम है। तीसरे यानी झीरम कांड में उनकी सरकार पर सुरक्षा न देने और षड्यंत्र की जांच न करवाने के आरोप हैं। शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि रमनसिंह घपलों और घोटालों की स्क्रिप्टों के अनुभवी लेखक रहें हैं, अगर नहीं थे तो क्या ये स्क्रिप्ट भाजपा की बी टीम लिख रही थी या सुपर सीएम? रमनसिंह यह भी बतायें कि अगस्टा हेलिकॉप्टर और चिटफण्ड घोटाले की स्क्रिप्ट किसने लिखी और किसकी स्क्रिप्ट पर ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड में उनके पते पर उनके संसद बेटे के नाम पर काला धन जमा करने के लिए खाता खुला था? कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख ने कहा है कि रमन सिंह की कलई खुल रही है तो वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। रमन सिंह, उनका परिवार और उनके मित्र अपने परिवार सहित गंभीर आरोपों के घेरे में हैं और ये वक़्त सफाई देने और बचाव करने का है। वे अब सोचें कि वे जनता को क्या बताएंगे।