छत्तीसगढ

तुष्टिकरण की राजनीतिक बेड़ियां टूटी: विधानी

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती पूजा विधानी ने मुस्लिम महिलाओं के लिए अभिशाप बने तत्काल तीन तलाक पर प्रतिबंध संबंधी विधेयक के संसद के दोनों सदनों में पारित होने का स्वागत किया है। श्रीमती विधानी ने इस फैसले को सामाजिक बदलाव की दिशा में क्रांतिकारी और ऐतिहासिक बताया है।
श्रीमती विधानी ने कहा कि इस विधेयक के पारित होने से मुस्लिम बहनों को न्याय मिलने का रास्ता साफ हो गया है। उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि जिस अधिकार के लिए मुस्लिम महिलाओं ने दशकों से आवाज बुलंद की थी, वह अधिकार उन्हें 53 साल की लंबी जद्दोजहद के बाद हासिल हुआ। यह भारतीय जनता पार्टी के सर्वसमावेशी उदात्त राजनीतिक चिंतन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राजनीतिक व सामाजिक प्रतिबध्दता की जीत है। सभी महिलाओं को समान रूप से सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार सौंपकर केन्द्र की मोदी-सरकार ने महिला सशक्तिकरण की अवधारणा को सार्थक किया है।
उन्होंने आगे कहा कि इस ऐतिहासिक और क्रांतिकारी फैसले के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार के राजनीतिक साहस व इच्छाशक्ति की सराहना की और कहा कि इससे रूढ़िवादी राजनीति ध्वस्त होगी और तुष्टिकरण की राजनीतिक बेड़ियां टूटेंगी। श्रीमती विधानी ने इस मसले को लेकर कांग्रेस समेत कुछ अन्य दलों की दलीलों के औचित्य पर सवाल उठाते हुए नसीहत दी कि कांग्रेस और वे तमाम राजनीतिक दल, जो इस विधेयक की मुखालफत कर रहे थे, तुष्टिकरण की राजनीतिक बेड़ियों से मुक्त होकर नए भारत की संकल्पना से खुद को जोड़ें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button