छत्तीसगढ

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने तिथि निर्धारित

रायपुर। राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुरराम सिंह ने आज निर्वाचन आयोग के सभाकक्ष में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के संबंध में आवश्यक बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिये। श्री सिंह ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन वर्ष 2019-20 के लिए 10 हजार 958 ग्राम पंचायतों के फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने हेतु कार्यक्रम राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है। त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली 1 जनवरी 2019 की संदर्भ तिथि के आधार पर तैयार की जायेगी। यह कार्यक्रम दो चरणों में है। प्रथम चरण में रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति, प्राधिकृत कर्मचारियों तथा अन्य कर्मचारियों का चयन, उनका प्रशिक्षण, विधानसभा की निर्वाचक नामावली के आधार पर आयोग द्वारा निर्धारित साॅफ्टवेयर से वर्किंग शीट तैयार करना, आधार पत्रक तैयार करना एवं प्रारंभिक निर्वाचक नामावली का मुद्रण करना है।
यह कार्य 8 अगस्त से प्रारंभ होकर 26 सितम्बर तक पूरा किया जायेगा। द्वितीय चरण में निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 27 सितम्बर को किया जायेगा। उसी दिन दावा-आपत्तियां लेना प्रारंभ हो जायेगा। दावा-आपत्ति पेश करने की अंतिम तारीख 5 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे तक होगी। दावा-आपत्तियों का निपटारा 15 अक्टूबर तक प्राप्त किया जायेगा। दावा-आपत्ति के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने एवं अपील अधिकारी द्वारा निराकरण की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर निर्धारित की गई है। यदि कोई व्यक्ति उक्त आदेश से संतुष्ट नहीं हो तो वे 5 दिनों के भीतर अर्थात 21 अक्टूबर के पूर्व अपीलीय अधिकारी कलेक्टर अथवा अपर कलेक्टर के समक्ष अपील पेश कर सकेंगे। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 11 नवम्बर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किया जायेगा।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button