दंतेवाड़ा चुनाव: किसकी डूबती है नैया और कौन जीतता है रण कल हो जाएगा फैसला
दंतेवाड़ा। उपचुनाव में 9 प्रत्याशियों ने चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाई है। कल यानी 27 सितंबर को उनके भाग्य का फैसला होगा। दंतेवाड़ा उपचुनाव के नतीजे शुक्रवार को आएंगे। कांग्रेस ने बस्तर टाइगर कहे जाने वाले महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा को चुनावी रण में उतारा है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने दिवंगत विधायक भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी पर दांव खेला है।
दंतेवाड़ा उपचुनाव में नक्सली अपने नापाक मंसूबों को अंजाम न दे सकें, इसके लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए थे। वहीं 30 ड्रोन्स से आसमान से भी नजर रखी गई। सुरक्षा बल की मेहनत सफल भी हुई और दंतेवाड़ा उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया।
54.15 फीसदी हुआ मतदान
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा उपचुनाव में अभी तक 54.15 फीसदी मतदान हुआ है। कल यानी 27 सितंबर को EVM का पिटारा खुलने पर फैसला होगा कि किसकी नैया डूबती है और कौन इस रण में जीतता है।