धान कुटाने जा रहे थे केशकाल, अचानक पलटा ट्रेक्टर, 3 की दर्दनाक मौत, 9 घायल
कोंडागांव। विकासखण्ड केशकाल के कुँएमारी जाने वाले मार्ग ग्राम बटराली के समीप ट्रैक्टर पलटने से 3 लोगो की मौत हो गयी वही 9 ग्रामीण घायल हो हुए हैं । सभी घायलों को 102 वाहन और टेक्सी वाहन से केशकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहा ईलाज जारी है । सभी ग्राम बेड़मामारी के निवास है।
प्राप्त जानकारी अनुसार केशकाल थाना क्षेत्र के ग्राम बेड़मामारी के ग्रामीण ट्रैक्टर में 12 लोग सवार होकर धान कुटाने केशकाल आ रहे थे इसी बीच ग्राम बटराली के समीप सडक़ मार्ग ढलान और मोड़ होने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई और पलट गई जिसके चलते एक व्यक्ति ट्रैक्टर के नीचे ही दब गया जिससे मौके पर ही एक युवक की मौत हो गया । घटना को देख कुछ लोग केशकाल पुलिस और 108 को जानकारी जिससे तत्काल घटनास्थल पहुंच सभी घायलों को केशकाल हॉस्पिटल लाया गया जिनका इलाज चल जारी है ।
इलाज हेतु बाहर रिफर किया
घटना की जानकारी लगते ही जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम, केशकाल एसडीएम धनंजय नेताम तहसीलदार राकेश साहू, एसडीओपी योगेश देवांगन भी हॉस्पिटल पहुंच घायलों का जानकारी ली। इस दौरान देवचंद मतलाम ने कहा कि सभी मेरे जिला पंचायत क्षेत्र के हैं जो धान कूट वाने केशकाल आ रहे थे कि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे 3 लोगों की मौत हो गई है वहीं 9 लोग घायल हुए हैं गंभीर रूप से घायल ग्रामीणों को उचित इलाज हेतु बाहर रिफर किया जा रहा है और मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दी जाएगी ।
इनकी हुई मौत
सुनील कावड़े पिता महरु राम उम्र 17 वर्ष, सोमनाथ कावड़े पिता असुराम कावड़े 20 वर्ष, देशीबत्ती तेता पति मंगतू राम उम्र 45 वर्ष सभी बेड़मामारी निवासी है।
ये हुए घायल
बुधनी बाई नेताम उम्र 18 वर्ष, सविता कुमेटी उम्र 15 वर्ष, भारत कावड़े उम्र 15 वर्ष, आशा कावड़े 50 वर्ष, सरिता कावड़े उम्र 22 वर्ष, लक्ष्मी बाई कावड़े 30 वर्ष, राधिका कोमरा 25 वर्ष, लक्ष्मी नाग उम्र 19 वर्ष, रैनु राम कावड़े उम्र 45 वर्ष सभी बेड़मामारी निवासी है सभी का इलाज केशकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है तो वहीं गंभीर मरीजों को बाहर पर किया गया।