‘नरवा’ घुरवा’ घुरवा’ बारी छत्तीसगढ़ की समृद्धि में भागीदारी’ विषय पर 28 को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
रायपुर। कॉलेज ऑफ नर्सिंग इंस्टीट्यूट रायपुर के द्वारा राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता ‘नरवा’ घुरवा’ घुरवा’ बारी छत्तीसगढ़ की समृद्धि में भागीदारी’ विषय पर 28 सितंबर सुबह 10:30 से 12 बजे तक महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। राज्य के प्रत्येक स्कूल से इच्छुक 5 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के नाम मांगे गए हैं। प्रत्येक विद्यार्थियों को अपने स्कूल प्राचार्य के माध्यम से प्रतियोगिता में भाग लेना होगा। ये स्पर्धा प्रतिभागियों के लिए प्रवेश निशुल्क है।
ग्रामीण अंचलों में रहने वाले विद्यार्थियों एवं युवाओं के सृजनशीलता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है।
आपको बता दें, वर्ष 2017-18 में संदेश ढोलकिया, दिल्ली पब्लिक स्कूल, भिलाई के छात्र ने ‘ग्रामीण अंचलों में बालिका शिक्षा की स्थिति एवं शादी के अनिवार्य पर पंजीयन की आवश्यकता’ में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। वर्ष वर्ष 16-17 में कुमारी डॉली डॉ केसी पर बघेल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलयारी ने ‘कैशलेस लेनदेन का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव एवं सामाजिक जिम्मेदारी’ विषय पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था। वर्ष 15-26 में कुमारी सीमा वर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोपरा में ‘प्रदूषण का मानव शरीर पर दुष्प्रभाव एवं ध्वनि प्रदूषण को रोकथाम के उपाय’ विषय पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था। वर्ष 15-26 में तोषी आनंद श्री गुजराती इंग्लिश मीडियम स्कूल रायपुर ‘छत्तीसगढ़ में कुपोषण के कारण एवं दुष्प्रभाव तथा सामाजिक जिम्मेदारी’ विषय पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था। ‘नरवा’ घुरवा’ घुरवा’ बारी छत्तीसगढ़ की समृद्धि में भागीदारी’ विषय पर 28 को निबंध प्रतियोगिता का आयोजनके