नवनिर्मित अधिवक्ता भवन बनेगा सर्वसुविधायुक्त, कोर्ट परिसर का होगा विकास-राजस्व मंत्री
कोरबा। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज कहा है कि निगम द्वारा जिला न्यायालय परिसर में निर्मित कराए गए अधिवक्ता भवन को सर्वसुविधायुक्त व एयरकुल्ड बनाया जाएगा, साथ ही न्यायालय परिसर का समुचित रूप से विकास कार्य कराया जाएगा। उन्होने कहा कि न्यायालय परिसर क विकास के लिए प्रस्ताव शासन के समक्ष स्वीकृति हेतु भेजा गया है, जिसे शीघ्र स्वीकृत दिलाकर परिसर के विकास का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा।
उक्त बातें मंत्री श्री अग्रवाल ने आज नवनिर्मित अधिवक्ता भवन के लोकार्पण अवसर पर कही। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा 01 करोड़ 49 लाख रूपये की लागत से जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता भवन का निर्माण कराया गया है। आज राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेशबिहारी घोरे तथा छत्तीसगढ़ स्टेट बार कौंसिल के चेयरमेन प्रभाकर सिंह चंदेल के गरिमामय आतिथ्य में उक्त नवनिर्मित अधिवक्ता भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब अधिवक्ता भवन की नींव रखी गई थी, उस समय परिस्थितियां विपरीत थी, कई अवरोध सामने थे, फण्ड की कमी थी, किन्तु हमने भी ठान लिया था कि अधिवक्ता भवन बनकर रहेगा, एक विधायक के नाते मैंने तथा महापौर ने काफी प्रयास किए और आज यह अधिवक्ता भवन बनकर तैयार है। उन्होने कहा कि अधिवक्ता भवन के ऊपर एक मंजिल और बनाकर इसका विस्तार किया जाएगा, भवन एयरकुल्ड बनाया जाएगा, फर्नीचर की व्यवस्था होगी, वाहन पार्किंग का निर्माण होगा, उन्होने इस मौके पर अधिवक्ता भवन की लाईब्रेरी के लिए 10 लाख रूपये की घोषणा भी की।
मेरे लिए सुखद एवं गौरवशाली क्षण-इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेशबिहारी घोरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज एक सुखद अनुभूति का दिन है, बड़ी प्रतीक्षा थी कि इस अधिवक्ता भवन में जाने का अवसर कब मिलेगा, कब यह बनकर तैयार होगा, आज वह सुखद अवसर आ चुका है, चूंकि मेरे कार्यकाल में यह भवन अधिवक्ताओं के लिए समर्पित हो रहा है, अतः व्यक्तिगत मेरे लिए भी सुखद व गौरवशाली क्षण हैं, अधिवक्तागण हमारे न्यायालय परिवार के अभिन्न अंग हैं, उन्हें सम्मान व गरिमापूर्ण ढंग से अपने कार्य संपादित करने के अवसर मिलने चाहिए। उन्होने कहा कि अधिवक्ता भवन के निर्माण में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी महानुभावों को मैं न्यायालय परिवार की ओर से बधाई देता हूॅं।
प्रदेश का प्रथम सर्वसुविधायुक्त अधिवक्ता भवन – इस अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट बार कौंसिल के चेयरमेन श्री प्रभाकर सिंह चंदेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल तथा महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल के सहयोग से नवनिर्मित यह अधिवक्ता भवन छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रथम सर्वसुविधायुक्त अधिवक्ता भवन हैं, जिसके लिए मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूॅं। उन्होने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल एवं महापौर श्रीमती अग्रवाल ने इस अधिवक्ता भवन की नींव रखवायी थी, बडे़ प्रयासों के बद फण्ड की व्यवस्था हुई और आज अधिवक्ता भवन के लोकार्पण का यह सुखद अवसर आया है। उन्होने आगे कहा कि नगर पालिक निगम कोरबा ने हमेशा ही हम अधिवक्ताओं को अपना पूरा सहयोग दिया है, मुझे विश्वास है कि आगे भी यह सहयोग मिलता रहेगा। इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रोहित राजवाडे़ ने भी संबोधित किया, वहीं कार्यक्रम का संचालन सचिव नूतन सिंह ठाकुर द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अवसर पर ए.डी.जे. योगेश पारीक, प्रवीण कुमार प्रधान, श्रीमती हिमांशु जैन, श्रीनिवास तिवारी, सी.जे.एम. श्रीमती वंदना वर्मा, नितेश कौशिक, श्रीमती सीमा प्रताप चन्द्रा, श्रीमती शीलूकेशरी, श्रीमती अंजली सिंह, विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती सीमा जगदल्ला, लेबर कोर्ट प्रधान न्यायाधीश आर.एन.पठारे, उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष सी.के. अजगले, निगम के अपर आयुक्त अशोक शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद, स्टेट बार कौंसिल के पदाधिकारी रवीन्द्र परासर, बी.के.शुक्ला, प्रवीण गुप्ता, लीलाधर चन्द्रा, सी.पी.जांगडे़, भरत लुनिया, मेयर इन काउंसिल सदस्य दिनेश सोनी, इस्माईल कुरैशी, देवीदयाल सोनी, सुनीता राठौर, इंदिरा कौशिक, पार्षद महेन्द्र सिंह चैहान, मनहरण लाल राठौर, वीरसायं धनुवार, सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, संतोष राठौर, श्यामसुंदर सोनी, सपना चैहान, अर्चना उपाध्याय, गीता गभेल, संगीता सक्सेना, अधिवक्ता संजय साह, अशोक तिवारी, डाॅ.जयपाल सिंह के साथ ही अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे।