नही तो छत्तीसगढ़ में माफिया राज कायम हो जायेगा… ध्यानाकर्षण में विधायक चंदेल द्वारा रेत उत्खनन पर बृजमोहन ने रखी अपनी बात

नही तो छत्तीसगढ़ में माफिया राज कायम हो जायेगा… ध्यानाकर्षण में विधायक चंदेल द्वारा रेत उत्खनन पर बृजमोहन ने रखी अपनी बात

रायपुर। विधानसभा में पूर्व मंत्री एवं रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने विधायक नारायण चंदेल द्वारा रेत के अवैध उत्खनन के विषय पर लाए गए ध्यानाकर्षण पर अपनी बात रखते हुए कहा कि माफिया भी अब रेत के धंधे में उतर रहे हैं। यह शांतिप्रिय छत्तीसगढ़ के लिए खतरे की घंटी है।
इन्हें रोकना होगा नही तो राज्य में माफिया राज कायम हो जाएगा।
गौरतलब है कि इस सत्र के दौरान ही पूर्व मंत्री व विधायक अजय चंद्राकर को रेत माफिया की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है।
सदन में चर्चा के दौरान बृजमोहन ने कहा कि शराब में ठेकेदारी प्रथा समाप्त होने के बाद शराब ठेकेदारों ने रेत खदानों की ओर रुख किया है। यही कारण है कि रायपुर की 4 खदानों के लिए 700 आवेदन आए हुए हैंl
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन को आश्वस्त किया कि रेत खदान बाहरी लोगों को नहीं दिए जाएंगे छत्तीसगढ़ का निवासी ही यहा खदान चलायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *