निर्भया के पिता बोले- अदालत के फैसले से खुश हूं

पटियाला हाउस कोर्ट में मंगलवार को निर्भया केस की सुनवाई शुरू होते ही वकील एमएल शर्मा ने कहा कि वो इस केस में मुकेश की पैरवी कर रहे हैं। इस पर कोर्ट ने कहा, आपको सूचना दी गई, लेकिन आपकी ओर से कोई जवाब नहीं आया। अब एमिकस क्युरी वृंदा ग्रोवर उनकी ओर से पेश हो रही हैं। आपकी अनुपस्थिति के चलते उन्हें पैरवी करने को कहा गया है। जज ने एमएल शर्मा से कहा -आपने अपने क्लाइंट से संपर्क क्यों नहीं किया। जब तक आप वक़ालतनामा दाखिल नहीं करते, तब तक आप इस केस से बाहर हैं। सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोपहर बाद 3:30 बजे तक के लिए आदेश सुरक्षित रख लिया। थोड़ी ही देर में कोर्ट डेथ वारंट पर फैसला सुनाएगा। इस दौरान दोषियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी भी होगी।
निर्भया के पिता बद्रीनाथ ने कोर्ट के फैसले पर कहा कि मैं अदालत के फैसले से खुश हूं। दोषियों को 22 जनवरी को 7 बजे फांसी दी जाएगी। इस फैसले से ऐसे अपराध करने वालों लोगों में डर पैदा होगा।