नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने जनसंपर्क अभियान में लिया हिस्सा, कहा-विकास के लिए आपकी सहभागिता जरूरी

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने जनसंपर्क अभियान में लिया हिस्सा, कहा-विकास के लिए आपकी सहभागिता जरूरी

बिलासपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्डो में जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशियों को जीताने की अपील की। उन्होंने कहा कि बिलासपुर के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संवेदनशील है। उन्होंने ही बिलासपुर को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिलाया है। साथ ही 2 हजार करोड़ रूपयें के बजट का प्रावधान भी स्मार्ट सिटी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा वार्ड से लेकर शहर और समूचे देश में विकास की पक्षधर रही है। इसलिए आप सभी भाजपा के प्रत्याशियों को विजय दिलाकर स्मार्ट सिटी के सपने को पूरा करे। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि बुनियादी समस्याओं से वार्ड को मुक्त रखने की जिम्मेदारी हमारी है। हर वार्ड में आप सभी के आशिर्वाद की आवश्यकता है। इस मौके पर भाजपा उम्मीदवार दुर्गेश नंदन कौशिक, नरेश कौशिक, अंजनी ज्ञान कौशिक, सहित महिला मोर्चा अध्यक्ष रूकमणी कौशिक सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *