पहली बार अखिल भारतीय जनसंपर्क सम्मेलन में रायपुर चैप्टर का होगा प्रतिनिधित्व
रायपुर। हैदराबाद में आयोजित होने जा रहे 41वें अखिल भारतीय जनसंपर्क सम्मेलन में रायपुर चैप्टर के चैयरमैन डॉ. शाहिद अली सम्मिलित होने जा रहे है। 13 से 15 दिसंबर तक चलने वाले इस आयोजन में यह पहली बार है जब छ्त्तीसगढ़़ से पी.आर.एस.आई रायपुर चैप्टर का प्रतिनिधित्व होगा। डॉ. अली लगभग 25वर्षाें से शिक्षा और मीडिया के क्षेत्र सक्रिय योगदान दे रहे है। वर्तमान में वह कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में जनसंचार विभागाध्यक्ष है।
वही पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया रायपुर चैप्टर के प्रथम चैयरमैन है, जिन्होंने छत्तीसगढ़ में जनसंपर्क के क्षेत्र को मजबूत करने के साथ ही यहां के जनसंपर्क कर्मियों को संगठित करने में अहम भूमिका निभा रहे है।
सम्मेलन में इस बार का विषय “सीएसआर: ए ब्रांड बिल्डिंग गेटवे फॉर कॉर्पाेरेट” पर रख गया है। जिसमें भारत के सभी जनसंपर्क कर्मी, मीडिया जगत की हस्तियां, पत्रकार, अकादमिक विद्धवान, समाजिक कार्यकर्ता, मीडिया के छात्र, पी.आर.एस.ई के सदस्य आदि शामिल होगें। सम्मेलन मेंं जनसंपर्क के क्षेत्र में उन्नत कार्य के लिए जनसंपर्क कर्मियों को सम्मान भी दिया जायेगा।