पीलिया प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावितो का हो रहा सतत परीक्षण
![](https://jantakiaawaz.in/wp-content/uploads/2020/04/IMG_20200421_220650.jpg)
रायपुर। रायपुर शहर के पीलिया प्रभावित क्षेत्रों में आज 5 परीक्षण सत्रों में 158 मरीजों की जांच किया गया।इसमें पीलिया संभावित मरीज की संख्या 97 है जिनका रक्त परीक्षण हेतु हमर लैब भेजा गया।
आज के परीक्षण शिविर में धनात्मक बिलिरूबीन के 36 प्रकरण मिले है। जिला अस्पताल पंडरी व मातृ एवं शिशु अस्पताल कालीबाड़ी में 57 मरीज भर्ती है।ज्ञात हो पूर्व में भर्ती हुए मरीजों में से 5 मरीज आज स्वास्थ्य लाभ लेकर डिस्चार्ज किये गये।आज स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा पीलिया प्रभावित क्षेत्रों में 118 घरों का भ्रमण किया गया है। शहर में 17 काम्बेक्ट टीम के द्वारा सतत् निगरानी करते हुए स्वास्थ्य सुविधाये उपलब्ध करायी जा रही है।
रायपुर शहर के समस्त नागरिकों से अपील की गई है कि दूषित पानी के सेवन से बचे। घर में पानी को 20 मिनट उबालकर व स्वास्थ्य विभाग द्वारा वितरित की जा रही क्लोरीन के टेबलेट का उपयोग 20 लिटर पानी में 1 टेबलेट डालकर 30 मिनट बाद उपयोग करें । शर्करा युक्त ताजे फल का उपयोग पीड़ितों को करने कहा गया है।