छत्तीसगढ

पुलिस कर्मचारियों के अदम्य साहस से समय पर मिले ट्रीटमेंट से बचाई कइयों जान, जांबाज कर्मियों को किया सम्मानित

रायपुर। ट्रेन से अचानक गिर पड़ा, तो कभी बीच सफर पर तबियत बिगड़ी, ऐसे मौके पर पुलिसकर्मियों ने अपना अदम्य साहस का परिचय दिया। किसी को पटरी से उठाकर समय पर हॉस्पिटल पहुंचाया तो कभी अपना रक्त देकर उनकी जान बचाई। ऐसे पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलौदाबाजार में जिले के आम नागरिकों के हित में अच्छा कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीतूकमल एवं जे.आर.ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलोदाबाजार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। जिले में पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा समय-समय पर सराहनीय कार्य किए गए हैं।

10 नवबंर को ट्रेन में सफ़र कर रहा एक व्यक्ति अचानक नीचे गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आई थी। इस दौरान रिंगनी रेलवे फाटक के पास थाना सिमगा से ड्यूटी में तैनात प्र.आर. इतवारी वर्मा, आर. जीयन लाल वर्मा एवं आर. महेंद्र वर्मा ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल वाहन की व्यवस्था कर पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। समय पर पीड़ित व्यक्ति को उपचार मिलने पर उसकी जान बच गयी।

उसके विपरीत ग्राम नादघाट जिला बेमेतरा की 14 साल की बच्ची की तबीयत अत्यंत खराब थी तथा उसके उचित इलाज के लिये बच्ची को तत्काल खून चढ़ाया जाना आवश्यक था। इस दौरान थाना भाटापारा शहर में पदस्थ आरक्षक भारत भूषण पठारी, आर. गौरीशंकर साहू, आर. राकेश कश्यप द्वारा समय पर रक्तदान कर उस बच्ची को बचाया।

बीते दिनों यानी इसी माह 12 तारीख को बलौदाबाजार मे पंचशील नगर के घनी आबादी में स्थित मकान में अचानक आग लगी। इस दौरान थाना यातायात बलौदाबाजार में पदस्थ आर. बलराम निराला आर. मनीष बंजारे, आर. दिनेश कुर्रे द्वारा मकान में स्थित गैस सिलेंडर एवं अन्य ज्वलनशील सील पदार्थों को तत्काल हटाया गया तथा समय पर फायर ब्रिगेड को भी सूचना देकर आग बुझाने में विशेष सहयोग किया गया। जिसके फलस्वरूप समय रहते आग पर काबू पाया गया और बड़ी दुर्घटना होने से रोक जा सका। इस कार्य में पुलिस कर्मियों ने न सिर्फ साहस का परिचय दिया बल्कि अपनी जान की भी परवाह नहीं किया। उनके उत्कृष्ट कार्यो की प्रशंसा करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदया बलौदाबाजार द्वारा उल्लेखित कर्मचारियों का उत्साहवर्धन कर प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें पुरस्कृत किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button