पुलिस की तत्परता और cctv फ़ुटेज से मिला अपहृत नैतिक, थोड़े देर में आईजी विवेकानंद सिन्हा करेंगे प्रेस कॉन्फ़्रेंस

पुलिस की तत्परता और cctv फ़ुटेज से मिला अपहृत नैतिक, थोड़े देर में आईजी विवेकानंद सिन्हा करेंगे प्रेस कॉन्फ़्रेंस

राजनांदगांव। राजनांदगाँव से कल अगवा हुए 8 वर्षीय नैतिक को राजानांदगांव पुलिस ने आठ घंटे में बरामद कर लिया है। नैतिक को महाराष्ट्र सीमा पर बसे एक गांव साल्हेकसा से बरामद किया गया है। मामले में तीन आरोपितों के शामिल होने का दावा किया गया है। नैतिक की सकुशल बरामदगी में सीसीटीवी फ़ुटेज का सबसे अहम रोल रहा है।अपहरण मे शामिल 1आरोपी नैतिक लुल्ला परिवार मे केटरिंग का काम करता था
कल शाम क़रीब छ बजे हॉटल व्यवसायी विनोद लुल्ला का 8 वर्षीय पुत्र नैतिक का बाईक सवार दो युवकों ने अपहरण कर लिया था। इस मामले में पुलिस को सीसीटीवी फ़ुटेज मिला जिसमें अपहरित नैतिक के पिता विनोद ने एक आरोपी की पहचान कर ली, विनोद ने पुलिस को उसकी पहचान और गाँव का नाम बताया। पुलिस ने उसके बाद आरोपी के गाँव पहुँच कर नैतिक को बरामद कर लिया।

इस मसले पर विस्तृत जानकारी सुबह 11 बजे आईजी विवेकानंद सिन्हा प्रेस कॉन्फ़्रेंस मे देगे । बहरहाल इस मामले में एक नाबालिग समेत तीन आरोपी पुलिस हिरासत में है, जिनके नाम अक्षय सहारे और चुन्नी गावड़े है। वही नैतिक को तड़के क़रीब पौने चार बजे पुलिस ने उसकी माँ को सौंप दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *