पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन पर मुख्यमंत्री बघेल ने शोक प्रगट किया

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन पर मुख्यमंत्री बघेल ने शोक प्रगट किया

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के असामयिक निधन पर शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि यह भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है । अरुण जेटली कुशल वकील के साथ अपने सुदीर्घ राजनीतिक जीवन में अनेक पदों पर सफलतापूर्वक कार्य करते हुए देश की सेवा की है । सभी दलों के लोगों के साथ उनके आत्मीय रिश्ते थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे तथा उनके परिवार को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

आपको बता दें कि, उरकुरा-सरोना बायपास पर बने रेल्वे ओवर ब्रिज के लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल को श्री जेटली के निधन की सूचना मिली। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सहित उपस्थित सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर श्री जेटली को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *