फिर साबित हुआ, कांग्रेस कर रही बदलापुर की राजनीति : कौशिक
रायपुर। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मा. सुप्रीम कोर्ट द्वारा अश्लील सीडी मामले की सुनवाई छत्तीसगढ़ से बाहर करने की सीबीआई की याचिका पर राज्य सरकार को नोटिस जारी करने और प्रदेश में इसकी सुनवाई स्थगित करने को न्याय की जीत बताया है। श्री कौशिक ने कहा कि भाजपा लगातार सीएम भूपेश बघेल द्वारा सत्ता के दुरुपयोग और अराजकता का मामला उठाती रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार न केवल गवाहों को डराने धमकाने और प्रभावित करने का, बल्कि राजनीतिक विद्वेश वश लगातार बदले की कार्रवाई कर रही है, जिसका भाजपा हर स्तर पर विरोध करती है। श्री कौशिक ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस क़दम से फिर यह साबित हुआ है कि भाजपा के उठाये मुद्दे हमेशा गंभीर और तथ्यों पर आधारित होते हैं। श्री कौशिक ने सीएम भूपेश बघेल को आत्मचिंतन की सलाह देते हुए कहा कि जिन कार्यों के लिए कांग्रेस को जनादेश मिला है वही काम करे, भारतीय लोकतंत्र में कोई तानाशाह नहीं हो सकता और किसी चुने हुए प्रतिनिधि को ऐसी कोशिश भी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा को न्यायपालिका के प्रति असीम सम्मान और भरोसा है और हर बार इसी भरोसे की जीत होगी, इसमें संदेह नहीं है।