बिग ब्रेकिंग: विधानसभा की शुरुआत राज्य गीत से हुआ, 6 दिग्गजों को किया श्रद्धा सुमन अर्पित
रायपुर। विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार अपने समय से शुरू हो गया। सत्र की शुरुआत राज्य गीत से हुई। सदन में राज्य गीत डॉ नरेंद्र वर्मा द्वारा रचित गीत अरपा पैरी के धार गूंजा। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित सभी विधायकों ने सदन में सम्मान करते हुए खड़े हुए। सदन में अरपा पैरी के धार कई मिनट तक गूँजता रहा। उसके बाद पहले विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने एक-एक कर 6 पूर्व मंत्रियों व सदस्यों के निधन का उल्लेख किया। सदन में जिनका उल्लेख किया उसमें 6 अगस्त पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, 21 अगस्त मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर, 24 अगस्त को पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली, 4 सितंबर अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व सदस्य मालूराम सिंघानिया, 23 नवम्बर को लोकसभा के पूर्व सदस्य डॉ बंशीलाल महतो एवं 24 नवम्बर को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के निधन पर सदन ने याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।