भिलाई की सोनल बनी मिसेस इंडिया इंटरनेशनल

भिलाई की सोनल बनी मिसेस इंडिया इंटरनेशनल

रायपुर। भिलाई की सोनल ने बुधवार 25 सितंबर को कोलकाता के होटल रोलैंड के बैंकट हॉल में आयोजित एक भव्य समारोह में मिस इंडिया इंटरनेशनल 2019 का खिताब जीता है। ये समारोह को नई दिल्ली से प्रकाशित होने वाली सुप्रसिद्ध काला फैशन एवं समाज कल्याण पत्रिका टाइम्स ग्लोबल की नैंसी राय ने आयोजित किया था। स्पर्धा में पूरे भारत के विभिन्न प्रदेशों से 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। अंतरराष्ट्रीय जूरी प्रीति शर्मा, कंचन मदार, अंजली शर्मा ने सोनल की बुद्धिमता, स्टेज परफॉर्मेंस, नृत्य कला, अभिनय और सौंदर्य को देखते हुए उन्हें विजेता घोषित किया। टीवी सिने अभिनेता मॉडल अबरार और पूर्व मिस इंडिया प्रियंका ने उसे ताज पहनाकर सम्मानित किया। सोनल ने 2017 में जुलाई में आयोजित एक प्रतियोगिता में मिसेस छत्तीसगढ़ का खिताब जीता था, उसके बाद उन्होंने मुंबई में मैसेज भारत आईकॉन 2017 में भाग लेकर टॉप टेन में जगह बनाई थी। इसके अलावा उसने 2018 में ग्लैम फैशन शो तथा नई दिल्ली में टाइम्स ग्लोबल फैशन शो में भाग लिया था।

ज्ञात हो कि भिलाई में ब्याही सोनल कवर्धावासी साहित्यकार पत्रकार नीरज मनजीत की पुत्री है। कोलकाता से लौटकर सोनल ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी है कि यह मुकाम अपने माता-पिता के आशीर्वाद और पति तथा बच्चों के सहयोग से हासिल किया है। अब वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैयारी करेंगे। उन्होंने कहा कि विवाह के बाद भी महिलाए समय का सदुपयोग कर, पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन कर अपने अंदर की प्रतिभा को निखार सकती है। सोनल फिलहाल भिलाई में खानपान विशेषज्ञ के रूप में अपना संस्था चला रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *