●कैलाश जोशी की उंगली पकड़कर सीखा है सदन में चलना- बृजमोहन
रायपुर। अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के निधन पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मंत्री व रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने गहरा दुख व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश में बृजमोहन अग्रवाल ने श्री जोशी के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में श्री जोशी ने अहम भूमिका निभाई और राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं की एक बड़ी फौज तैयार की है।
बृजमोहन ने कहा कि तीन बार विधानसभा में साथ काम करने का अवसर मुझे मिला। मैंने उनकी उंगली पकड़कर सदन में चलना सीखा है।
उन्होंने कहा कि स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा और इनकी जोड़ी ने मध्य प्रदेश की राजनीति एक नई दिशा प्रदान करते हुए विकास का एक नया अध्याय शुरू किया था।
श्री जोशी स्वच्छ छवि के ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ राजनेता थे। सदन में अपनी बात पूरी प्रमाणिकता के साथ भी रखते थे। उनकी कार्यशैली से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है।विपक्षी भी उनका बेहद सम्मान करते थे।मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता रहे स्वर्गीय अर्जुन सिंह जी उन्हें चलता फिरता इंस्टिट्यूशन कहते थे।
बृजमोहन ने इस दुख की घड़ी में परिवारजनों व स्नेहीजनों को संबल व धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना
ईश्वर से की है।