राष्ट्रीय

मध्‍य प्रदेश में भी बढ़े डेंगू के मामले, यूपी में मौतों का सिलसिला जारी, दिल्‍ली में एक हफ्ते में 140 केस

नई दिल्‍ली, 12 अक्टूबर। देश के कई राज्‍य इन दिनों डेंगू के बढ़ते प्रकोप से जूझ रहे हैं। उत्‍तर प्रदेश के कई जिलों में हालात अच्‍छे नहीं हैं। वहीं मध्‍य प्रदेश में भी मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। अकेले ग्‍वालियर जिले में डेंगू मामलों की संख्या अब तक 500 पहुंच गई है। सितंबर-अक्टूबर में मामले ज़्यादा आए हैं। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में इस साल नौ अक्टूबर तक डेंगू के कम से कम 480 मामले सामने आए हैं। इनमें से करीब 140 मरीज अक्टूबर में ही मिले हैं।

शिवराज ने चलाया अभियान 

मामलों की रोकथाम के लिए 15 सितंबर 2021 को मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने डेंगू पर प्रहार अभियान प्रारंभ किया है। इसके तहत सभी जिलों में डेंगू के संबंध में सावधानी, बचाव एवं रोकथाम के उपायों का निरंतर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। डेंगू के प्रकोप वाले क्षेत्रों में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है।

ग्‍वालियर में घर-घर जाकर होगा सर्वे

जबलपुर जिले में डेंगू की स्थिति नियंत्रण में है लेकिन ग्वालियर जिले में मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए क्षेत्रवार एंटी लार्वा सर्वे टीम का गठन किया गया है। नगर-निगम से टाइअप करके पूरे 66 वार्डों में टीम बनाई गई हैं। ग्वालियर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. मनीष शर्मा ने बताया कि जिले में नर्सिंग स्टाफ की ओर से घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा

दिल्‍ली में एक हफ्ते में 140 मामले

समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्‍ली में डेंगू के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है। दो अक्टूबर तक कुल मामलों की संख्या 341 थी लेकिन बीते एक हफ्ते में ही करीब 140 मामले सामने आए हैं। निकाय अधिकारियों की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल सितंबर महीने में कुल 217 मामले सामने आए जो पिछले तीन वर्षों के दौरान इस महीने के आंकड़ों से ज्यादा हैं।

क्‍या कहते हैं पिछले आंकड़े

रिपोर्ट के मुताबिक राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में इस साल नौ अक्टूबर तक डेंगू के 480 मामले सामने आए जो कि 2018 के बाद से इस अवधि के दौरन सबसे ज्यादा हैं। यदि बीते तीन वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो एक जनवरी से नौ अक्टूबर के बीच के 316 केस (साल 2020), 467 केस (साल 2019), केस 830 (साल 2018) थे। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 में दिल्‍ली में कुल 1,072 मामले सामने आए थे जबकि एक व्‍यक्ति की मौत हो गई थी।

यूपी में कहर बरकरार

ब्रज में पिछले 24 घंटे में बुखार से 25 और लोगों की मृत्यु हो गई है। कासगंज में सात, एटा में चार, फिरोजाबाद व हाथरस में छह-छह और आगरा में दो लोगों ने दम तोड़ दिया। इनमें नौ बच्चे शामिल हैं। फिरोजाबाद में अलग-अलग स्थानों पर छह बच्चों की मृत्यु हो गई। कासगंज में सोमवार को मासूम सहित सात लोगों की बुखार से मौत हुई है। अलीगढ़ में सोमवार को 36 नए मरीज मिले। इसके साथ ही अलीगढ़ जिले में डेंगू रोगियों की संख्या करीब 400 पहुंच गई है। हाथरस में छह और एटा में बुखार से चार लोगों की मौत हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button