मुंबई में माल मण्डली के प्राथमिक बयान दर्ज…देखिए किसने क्या बयान दिया
मुंबई, 26 सितंबर। सुशांत सिंह राजपूत मौत केस की जांच फिलहाल पूरी तरह ड्रग्स कनेक्शन पर आकर शिफ्ट हो गई है। रिया चक्रवर्ती के बाद अब बॉलीवुड के नामचीन चेहरे भी नशे के चंगुल में फंसते दिखाई दे रहे हैं। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से
आज मुंबई में एनसीबी की अलग-अलग टीमों
ने पूछताछ की। दीपिका से एनसीबी गेस्ट हाउस तो सारा और श्रद्धा से एनसीबी ऑफिस में पूछताछ की गई। तीनो अभिनेत्रियों से पूछताछ खत्म हो गई है। बताया जा रहा कि ड्रग मामले में नाम सामने आने के बाद अब दोनों अभिनेत्री वकीलों की शरण में जा सकती है। उधर ड्रग्स
मामले में धर्मा प्रोडक्शंस के एग्जक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज रवि प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है। बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन मामले में एनसीबी ने क्षितिज से पूछताछ की थी।
ड्रग्स मामले में श्रद्धा कपूर ने एनसीबी को बताया कि जया साहा से ट्रॉमेटिक स्ट्रेस, थकावट के लिए, सीबीडी ऑयल मांगा। ये स्ट्रेस बस्टर की तरह काम करता है। ड्रग्स के लिहाज से सीबीडी ऑयल नहीं ली गई थी। यानी श्रद्धा ने जया के साथ चैट की बात कबूल की। अगर जरूरत लगी तो श्रद्धा को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। एनसीबी की पूछताछ में फिल्म अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने कहा कि फिल्म ‘छिछोरे’
की रिलीज़ के बाद एक पार्टी पावना फार्म हाउस में हुई थी। दोपहर तीन बजे हम वहां पहुंचे थे। लंच के बाद बोट में हम आइलैंड पर पहुंचे थे, जहां पर ड्रग्स और एल्कोहॉल की पार्टी हुई थी। इसमें हम म्यूज़िक पर देर रात के नाचे थे, लेकिन मैंने उस पार्टी में ड्रग्स लिया नहीं था। सूत्रों का कहना है कि दीपिका और करिश्मा एनसीबी की
टीम के सामने पूरी तैयारी के साथ आई थीं। एनसीबी सूत्र ने कहा कि दीपिका सीधा जवाब देने से बच रही थीं। एनसीबी सूत्रों ने कहा है कि दीपिका पादुकोण से फिलहाल दोबारा पूछताछ नहीं होगी। अगर ज़रूरत पड़ी तो बाद में उन्हें बुलाया जाएगा, लेकिन आने वाले कुछ
दिनों में उनसे कोई पूछताछ नहीं होगी। सारा अली खान ने एनसीबी पूछताछ में कहा कि 2018 फ़िल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के फ़रवरी में केदारनाथ फ़िल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच में रिलेशनशिप शुरू हुई थी | फ़िल्म की शूटिंग के बाद वह सुशांत के घर में सुशांत के साथ रहने भी चली गयी थीं। दोनो पांच दिन के लिए थाईलैंड के कोह समुई आइलैंड में गए थे जहां पार्टी भी की थी। सारा ने कहा कि शूटिंग के दौरान सुशांत ड्रग्स लेते थे। खुद के ड्रग्स लेने
से सारा इनकार कर दिया। दीपिका, सारा और श्रद्धा से पूछताछ करने के बाद एनसीबी का पहला रिएक्शन सामने आया है। अधिकारी
ने कहा है कि अभी किसी और को समन नहीं भेजा गया है। कई दिनों से जांच चल रही है। कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। अब हम बैठकर इस पूरे केस को रिव्यू करेंगे। करण जौहर के पार्टी के वीडियो को लेकर अधिकारी ने कहा कि इस केस से कोई लेना देना नहीं है। सारा अली खान से दोनों केस में पूछताछ हुई है। श्रद्धा से भी दोनों
केस में पूछताछ हुई है।