राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में मनमोहक नृत्य से बच्चों ने मनमोहा
रायपुर। 46 वीं जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान,गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी 2019 बी टी आई परिसर शंकर नगर रायपुर में बाल वैज्ञानिकों का राष्ट्रीय समागम कार्यक्रम के *संध्या कालीन सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश भर के अलग अलग जिलों से आये प्रतिभागी बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। बीटीआई परिसर के कार्यक्रम स्थल में प्रदेश व देश भर के लोक नृत्यों की सतरंगी छटा दिखाई दी।
झाड़ूराम देवांगन हायर सेकेंडरी स्कूल दुर्ग के बच्चों ने छत्तीसगढ़ शासन के महती योजना नरवा,गरवा,घुरवा,बारी पर अपनी रोचक प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही बटोरी। सोनी टीवी फेम अन्वेषा भाटिया ने जय गणेशा देवा गीत नृत्य पर कर उपस्थित दर्शकों को भाव विभोर होकर झूमने को मजबूर कर दिया, तो वही पूर्व माध्यमिक शाला सरारीडीह के बच्चों ने मंच से गेड़ी नृत्य प्रस्तुत कर छत्तीसगढ़ी संस्कृति को देश भर से आये प्रतिभागियों परिचित कराया। कार्यक्रम में एससीई आरटी के संचालक पी.दयानंद,संयुक्त संचालक योगेश शिवहरे एवं देशभर से आये बाल वैज्ञानिक विशेष रुप से उपस्थित रहें।
उल्लेखीय है कि उक्त कार्यक्रम राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद तथा छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया हैं।