छत्तीसगढ
रेखा विकास तिवारी को मिला सोनकर समाज का साथ, एकजुट होकर लिया निर्णय
रायपुर। निकाय चुनाव में सोनकर समाज ने एकजुट होकर वार्ड क्रमांक 44 के लिए रेखा तिवारी पर भरोसा जताते हुए उनको समर्थन किया।
दरअसल, सोनकर समाज ने एक बैठक आहूत कर ब्राह्मण पारा वार्ड 44 की कांग्रेस प्रत्याशी रेखा विकास तिवारी को अपना पूर्ण समर्थन दिया है। इस मौके पर सोनकर समाज के अध्यक्ष कैलाश सोनकर ने कहा कि आसंदी निकाय चुनाव में ब्राह्मण (कंकाली) पारा वार्ड की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती रेखा तिवारी को पूर्ण समर्थन दिया जाता है और एक-एक वोट दिलवाने के भी संकल्प लिया जाता है।