रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समाज के हर वर्ग की भावनाओं, सवालों, सुझावों से अवगत होने तथा अपने विचारों को साझा करने शुरू करने जा रहे हैं लोकवाणी। जिसका प्रसारण छत्तीसगढ़ में आकाशवाणी के सभी केंद्रों से प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को सुबह 10:30 बजे से लेकर 10:55 तक किया जाएगा। पहले कड़ी का प्रसारण विषय ‘खेती और ग्रामीण विकास’ होगा। इस विषय पर आप अपनी बात आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नंबर 0771-24 30501, 24 30502, 24 30 503 पर 31 जुलाई एवं 1 व 2 अगस्त दोपहर 3 से 4 के बीच रिकॉर्ड करा सकते हैं। आपकी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की वाणी और विचार 11 अगस्त को पूर्वान्ह 10:30 से 10:55 तक छत्तीसगढ़ में स्थित आकाशवाणी के सभी केंद्रों से प्रसारित किए जाएंगे।
