छत्तीसगढराज्य

Raipur Clean City : मेयर के साथ NGO की महत्वपूर्ण बैठक, ढेबर ने दिए ये सुझाव

रायपुर, 12 मई। Raipur Clean City : देश के स्वच्छतम शहर के रूप में रायपुर को पहचान दिलाने नगर निगम के साथ शहर के NGO महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएंगे। इस आशय को लेकर आज मेयर एजाज ढेबर ने NGO अधिकारियों के साथ अहम बैठक की।

Raipur Clean City: Important meeting of NGO with Mayor, Dhebar gave these suggestions

महापौर ढेबर ने स्वयं सेवी संगठनों की बैठक लेकर स्वच्छता विषयक प्रबंधों के संबंध में विस्तृत विचार विमर्श कि। उन्होंने कहा कि, मोहल्ले व वार्ड स्तर पर स्वच्छता संबंधी जागरूकता कार्यक्रमों में अपनी भूमिका निभाए। ढेबर ने को आश्वाशन दिया कि आपके प्रयासों में नगर निगम अपना पूरा सहयोग देगा। बैठक में एम.आई.सी. सदस्य सुंदर जोगी, अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी, उपायुक्त ए.के. हलदार, स्वास्थ्य अधिकारी विजय पांडेय सहित स्वच्छ भारत मिशन की पूरी टीम उपस्थित रही।

ढेबर ने दी इंदौर-चंडीगढ़ की मिसाल

नगर निगम के सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में महापौर ढेबर ने इंदौर, चंडीगढ़ जैसे स्वच्छतम शहरों में किए गए प्रबंधों के संबंध में विस्तार से चर्चा करते (Raipur Clean City) हुए कहा कि व्यवहार परिवर्तन व स्वच्छता विषयक उपायों में NGO की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने एनजीओ पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी संगठन इस वर्ष शहर की स्वच्छता के सभी कार्यक्रमों को अपनी प्राथमिकता में शामिल करें ताकि जन जागरूकता के लिए हर घर तक पहुंच सुनिश्चित हो सके। उन्होंने सुझाव दिया कि NGO वार्ड गोद लेकर सर्वश्रेष्ठ वार्ड के रूप में प्रतिष्ठित करने में अपनी ऊर्जा लगाए। इस कार्य में नगर निगम की पूरी टीम अपनी पूरी सहभागिता देगी। 

वार्ड-जोन-शहर स्तर पर होंगे विविध स्पर्धा

बैठक में NGO पदाधिकारियों ने अपने विस्तृत सुझाव दिए एवं अपने कार्यक्षेत्र के वार्ड को स्वच्छतम वार्ड (Raipur Clean City) के रूप में चिन्हित करने अपने पूर्ण सहयोग के संकल्प को दोहराया। महापौर ढेबर ने वार्ड, जोन एवं शहर स्तर पर विविध प्रतियोगिताएं आयोजित कर इसके लिए विभिन्न संगठनों, संस्थाओं को भी इस महाअभियान से जोड़े जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। नगर के NGO वार्डवार अब स्वच्छता की मुहिम को आगे बढ़ाएंगे। बैैठक में सहायक अभियंता योगेश कडु, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी तृप्ति पाणिग्रही भी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button