छत्तीसगढ

विधानसभा सत्र की अवधि बढ़ाई जाए: धरमलाल कौशिक

रायपुर, 31 जुलाई। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मांग की है कि अगस्त महीने में आयोजित विधानसभा का सत्र को 4 दिनों के बजाय 10 दिनों तक बढ़ाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा का सत्र 25 से 28 अगस्त तक आयोजित की गई है।आयोजित सत्र की समय अवधि कम है। इसलिये विधानसभा का सत्र को 10 दिनों के लिये बढ़ाया जाना चाहिए ताकि प्रदेश के जनहित के महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जा सके।उन्होंने कहा कि इसके साथ ही विधानसभा का वचुअल सत्र आयोजित हो सके। इस भी पर विचार किया जाना चाहिए।जिस तरह की कोरोना काल को लेकर परिस्थितियां हैं।उनके सबके बीच सत्र के चले इसकी भी चिंता की जानी चाहिए।भाजपा विधायक दल ने विधानसभा की कार्यवाही की अवधि बढ़ाने की मांग की है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button