छत्तीसगढ
विधान सभा अध्यक्ष डॉ. महंत से अमेरिकी काऊनसलेट रोबेर्ट हाऊसर ने की मुलाक़ात
रायपुर। अमेरिकी काऊनसलेट मुंबई के राजनीतिक मामलों डीएस वाइस काउंसेल रोबर्ट हाऊजर ने कल 27 नवम्बर को विधानसभा भवन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत से सौजन्य मुलाक़ात की। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने रोबर्ट पोलसन हाऊजर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। भेंट के उपरांत रोबर्ट पोलसन हाऊजर ने विधानसभा की कार्यवाही का भी अवलोकन किया।