Corona Scare in CG : 435 नए मरीज मिले, पॉजिटिविटी दर 4.24%

रायपुर, 6 अगस्त। Corona Scare in CG : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। शुक्रवार को प्रदेश में 435 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3513 पहुंच गई है। सबसे ज्यादा 625 रायपुर व 341 एक्टिव केस दुर्ग जिले में हैं।
सावधानी जरूरी
कोरोना से रायपुर में 2 और बस्तर जिले में 1 मरीज की मौत (Corona Scare in CG) भी हुई है। प्रदेश में कोरोना के साथ स्वाइन फ्लू के मरीज भी मिल रहे हैं। स्वाइन फ्लू के अब तक 14 मरीज मिल चुके हैं। राज्य नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष मिश्रा ने कहा कि सावधानी जरूरी है। सभी कोविड गाइडलाइंस का पालन करें।
राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के मुताबिक शुक्रवार को 10 हजार 248 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 435 नए संक्रमित मिले हैं। रायपुर में जिले में सबसे ज्यादा 76 मरीजों की पुष्टि हुई है। पिछले 24 घंटे में 406 लोगों ने होम आइसोलेशन पूरा किया है। वहीं 22 लोग हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 4.24 प्रतिशत है। छत्तीसगढ़ में कोरोना से अब तक 14 हजार 75 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं अब तक 11 लाख 68 हजार 437 लोग संक्रमित हो चुके हैं। पूरे प्रदेश में दुर्ग, रायपुर व राजनांदगांव जिले में सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने मंकीपॉक्स व स्वाइन फ्लू को लेकर सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में मिले कोरोना के मरीज
24 घंटे में प्रदेश के 27 जिलों में कोरोना (Corona Scare in CG) के 435 नए मरीज मिले हैं। रायपुर जिले में 76, राजनांदगांव 38, बालोद में 37, दुर्ग व धमतरी में 30-30, रायगढ़ में 24, कांकेर में 21, महासमुंद में 18, बलरामपुर, सरगुजा व बिलासपुर में 15-15, बलौदाबाजार में 14, जशपुर, बेमेतरा, कोरबा व बस्तर में 12-12, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 11, गरियाबंद, दंतेवाड़ा व कबीरधाम में 6-6, कोरिया व जांजगीर-चांपा में 5-5, सूरजपुर में 4, बीजापुर, नारायणपुर, मुंगेली में 3-3 और सुकमा में 2 मरीज मिले हैं।