स्वास्थ्य

Covid-19 Update: स्वास्थ्य मंत्रालय ने 8 राज्यों को भेजी चिट्ठी, कोरोना को लेकर निगरानी बढ़ाने का दिया निर्देश

नई दिल्ली, 21 अप्रैल। COVID-19 Update : देश में कोरोना के मामले अभी सरकार के लिए चिंता का सबब बने हुए हैं। कोरोना के मामलों में इस महीने लगातार इजाफा देखने को मिला है। इसे देखते हुए केंद्नीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के 8 राज्यों से कोरोना के मामलों पर निगरानी रखने को कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों को चिट्ठी लिखकर सतर्कता और निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है। सरकार ने जिन 8 राज्यों को कोरोना को लेकर सतर्क किया है, उनमें यूपी, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, हरियाणा और दिल्ली शामिल हैं।

कोरोना विस्फोट की आशंका

हेल्थ सेक्रेटरी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर कोरोना का विस्फोट होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि उन राज्यों और ऐसे जिलों में सतर्कता की ज्यादा जरूरत है, जहां पॉजिटिविटी रेट अधिक बना हुआ है। राजेश भूषण ने कहा कि फिलहाल कोरोना के चलते अस्पताल में एडमिट होने वाले लोगों की संख्या कम है। इसके अलावा मौतों का आंकड़ा भी कम है। उन्होंने कहा कि कोरोना के मौजूदा वेरिएंट के लक्षण बहुत ज्यादा खतरनाक नहीं हैं, फिर भी सजग रहने की जरूरत है।

इन राज्यों में स्थिति चिंताजनक

दरअसल स्वास्थ्य मंत्रालय उन राज्यों पर फोकस कर रहा है जहां कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी या उससे अधिक पाई गई है। यूपी, तमिलनाडु, राजस्थान, केरल आदि राज्यों के कई जिलों में संक्रमण दर 10 फीसदी से ज्यादा हो गई है। इसे देखते हुए सरकार ने सलाह दी है कि कोविड सर्विलांस बढ़ा दिया जाए। बता दें कि शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटों में देश भर में 11,692 नए केस मिले हैं। इसके साथ ही देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़ते हुए 66,170 हो गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button