रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाला MR ओंकार भोसले गिफ्तार

रायपुर, 26 अप्रैल। रायपुर सायबर सेल की टीम द्वारा रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते कुल 6 आरोपियों को पकड़कर उनके कब्जे से 9 नग रेमडेसिविर इंजेक्शन, नगदी 1,58,400/- रूपये एवं 05 नग मोबाईल फोन जप्त किया। आरोपियों के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर एवं थाना मौदहापारा में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही करने के साथ ही औषधि विभाग की टीम द्वारा भी आरोपियों के विरूद्ध औषधि अधिनियम के तहत् कार्यवाही कार्यवाही किया गया था।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा दीक्षा नगर गोगांव गुढ़ियारी निवासी ओंकार भोसले जो कि पेशे से एम.आर. है से इंजेक्शन को लेना बताया गया था। जिस पर टीम द्वारा ओंकार भोसले की पतासाजी कर ओंकार को पकड़ा गया। पूछताछ में ओंकार द्वारा बताया कि वह जरूरतमंद लोगों की मदद करने के नाम पर अपने संपर्क के माध्यम से रेमडेसीवीर इंजेक्शन प्राप्त कर लेता था एवं अधिक दामों में बिक्री कर इसकी कालाबाजारी करता था। आरोपी ओंकार को भी गिरफ्तार का उसके विरुद्ध कार्यवाही करते रिमांड पर जेल भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी
ओंकार भोसले पिता शंभू राम भोसले उम्र 30 साल निवासी दीक्षा नगर गोगांव थाना गुढ़ियारी रायपुर।